देवघर, अक्टूबर 6 -- जिला अंतर्गत एनएफएसए (लाल कार्ड एवं पीला कार्ड) एवं जेएसएफएसएस(ग्रीन कार्ड)योजना से आच्छादित हजारों की संख्या में राशन कार्ड के लाभुकों द्वारा विगत 6 माह, 12 माह, 3 वर्ष एवं 5 वर्ष से अधिक अवधि से खाद्यान्न इत्यादि का उठाव नहीं किया जा रहा है। ना ही ई-केवाईसी किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के 7356 राशन कार्ड के लाभुकों द्वारा 6 माह से राशन इत्यादि का उठाव नहीं किया जा रहा है। वहीं जिले के 6034 राशन कार्ड के लाभुकों द्वारा 12 माह से राशन इत्यादि का उठाव नहीं किया जा रहा है। जबकि जिले के 3522 राशन कार्ड के लाभुकों द्वारा 3 वर्ष से राशन इत्यादि का उठाव नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही जिले के 2472 राशन कार्ड के लाभुकों द्वारा 5 वर्षों से राशन इत्यादि का उठाव नहीं किया जा रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए जिल...