लोहरदगा, जुलाई 23 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक कर प्रभारी प्रखंड आपूर्ति अधिकारी अजय कुमार वर्मा ने राशन वितरण से सम्बंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने जन वितरण दुकानदारों से कहा कि 31 जुलाई तक लाल कार्ड, पीला कार्ड, हरा कार्ड धारी लाभुकों का राशन वितरण करें। कोई कार्डधारी लाभुक ने यदि छह माह से किसी कारणवश राशन नहीं उठाया है, तो उससे राशन नहीं लेने का स्पष्टीकरण लेकर दो दिन के अंदर वैसे लाभुकों की सूची प्रखंड कार्यालय में जमा करें। बारी-बारी से सभी पीडीएस दुकानदारों का स्टॉक पंजी और गोदाम की भी जांच की जाएगी। जिससे राशन वितरण के बाद बचत राशन स्टॉक में रहना चाहिये। वही पुराने ई-पॉक्स मशीन रिप्लेस करने के बारे में बताया गया। सभी जन ...