अल्मोड़ा, सितम्बर 22 -- जालली गांव में राशन वितरण अव्यवस्था के खिलाफ ग्रामीणों का आमरण और क्रमिक अनशन शुरू हो गया है। पहले दिन सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता बिपिन चंद्र आर्या आमरण अनशन तो समर्थन में लीला आर्या, प्रियंका बिष्ट, महेश कुमार, बृजमोहन और तारा सिंह क्रमिक अनशन पर बैठे। ग्रामीणों ने आंदोलनकारियों का माल्यार्पण कर अनशन पर बैठाया। अनशनकारी आर्या का कहना है कि वर्षों से सस्ता गल्ला विक्रेताओं और ग्रामीण जनता का विभागीय अधिकारी शोषण कर रहे हैं। शिकायतें और पत्र-व्यवहार करने के बावजूद समाधान न मिलने पर उन्हें नवरात्र के पहले दिन से आमरण अनशन शुरू करना पड़ा। आरोप लगाया कि राशन वितरण प्रणाली पूरी तरह दोषपूर्ण है। कभी बोरे मानक से कम होते हैं, तो कभी 5 से 10 किलो अनाज घटाकर दिया जाता है। जो मिलता है वह भी खराब गुणवत्ता का चावल और गेहूं ह...