हरदोई, दिसम्बर 17 -- हरदोई। जनपद के राशनकार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर है। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राशनकार्ड से संबंधित कई महत्वपूर्ण सेवाएं विभागीय वेबसाइट के पब्लिक डोमेन पर ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई हैं। जिला पूर्ति अधिकारी हरदोई दिलीप कुमार ने सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों, समस्त क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षकों एवं पूर्ति लिपिकों को इन सेवाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार आम जनमानस के बीच करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया, आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग के निर्देश पर राशनकार्ड धारकों को अब विभागीय सेवाओं के लिए पूर्ति कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। विभागीय वेबसाइट पर राशनकार्ड विभाजन, यूनिट स्थानांतरण, राशनकार्ड स्थानांतरण, राशनकार्ड समर्पण, यूनिट निरस्तीकरण तथा मृत्यु की स्थिति में राशनकार्ड के मुखिया परि...