हजारीबाग, मई 19 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि । प्रखंड के कटकमसांडी दुर्गा महिला मंडल स्वयं सहायता समूह के डीलर पर राशन कार्ड धारियों ने गंभीर आरोप लगाया हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि डीलर द्वारा राशन कार्डधारियों से झूठ बोलकर जबरन हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं और राशन की कालाबाजारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि डीलर कार्डधारियों को धमकी दे रहे है कि अगर वे हस्ताक्षर नहीं करेंगे, तो उनका और उनके परिवार का नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा और भविष्य में राशन नहीं मिलेगा।इस प्रकार की जबरदस्ती से ग्रामीणों में भय और असंतोष का माहौल है। कई लाभुकों ने बताया कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि हस्ताक्षर किस कागज पर करवाया जा रहा है और उनका उद्देश्य क्या है। डीलर की इस कार्यशैली से पारदर्शिता और जनकल्याणकारी योजनाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ...