जहानाबाद, फरवरी 26 -- आधार सीडिंग नहीं कराने पर बंद होगा राशन जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। फर्जी राशन कार्ड धारी की पहचान के लिए आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड का आधार सीडिंग अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए 31 मार्च तक की तिथि निर्धारित की गई है। इसके बाद जिन लाभुकों का राशन कार्ड से आधार लिंक नहीं होगा, उनका राशन कार्ड स्वत: रद्द हो जाएगा। इस संबंध में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किया है। निर्देश के मुताबिक खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में शामिल हर लाभुक का राशन कार्ड से आधार सीडिंग कराना अनिवार्य है। खास बात यह कि राशनकार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य के लिए आधार संख्या की सीडिंग अनिवार्य की गई है। राशनकार्ड में अंकित किसी सदस्य की आधार सीडिंग नहीं करवाने पर उस सदस्य के खाद्यान्न लाभ नहीं मिलेगा यानी ऐसे लाभुक परिवा...