हजारीबाग, फरवरी 26 -- बरही प्रतिनिधि। ओबीसी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने राशनकार्डधारी गरीबों को कम अनाज देने की शिकायत स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी और पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख से की है। रांची में मंत्री इरफान अंसारी के समक्ष बरही विधानसभा में गरीब राशन कार्ड धारकों को मिल रहे कम अनाज को लेकर शिकायत की। बताया कि अधिकांश डीलर राशनकार्डधारी से अनाज की कटौती करते हैं। यह एक आदत सी बन गई है। शिकायत करने पर राशन डीलर गोदाम से कम अनाज मिलने का बहाना करते हैं। इस मामले की जांच कराने, दोषियों पर कार्रवाई करने और गरीबों को पूरा अनाज मिलना सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...