कटिहार, फरवरी 25 -- आजमनगर, एक संवाददाता प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन के सभा कक्ष में पंचायत समिति की सामान्य बैठक प्रखंड प्रमुख रोजिदा खातून की अध्यक्षता में सोमवार के दिन आहुत की गई। बैठक में सर्वप्रथम इसलिए बैठक में लिए गए योजनाओं की संपुष्टि की गई तत्पश्चात प्रखंड प्रमुख के निर्देश पर सभा की कार्रवाई आरंभ की गई। प्रस्तावित सूची के अनुरूप योजना की कार्रवाई आरंभ करते हुए प्रखंड प्रमुख रोजिदा खातून ने उपस्थित सदस्यों से अपना अपना मंतव्य रखने के लिए कहा। इस दौरान बघौरा पंचायत के मुखिया ललन विश्वास ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में दलाल के बगैर कोई काम नहीं होता है। जबकि आईसीडीएस के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं द्वारा टीएचआर वितरण के समय जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाया जाता है। इस बात का जवाब देते हुए सीडीपीओ सुनीता कुमारी ने कहा कि...