हल्द्वानी, सितम्बर 19 -- हल्द्वानी। सौहार्द जन सेवा समिति सदस्यों ने श्राद्ध पक्ष पर शुक्रवार को चौफुला चौराहा स्थित आश्रय सेवा समिति परिसर में राशन, कपड़े बांटकर बुजुर्गों के संग समय बिताया। संस्था की अध्यक्ष विद्या महतोलिया ने कहा कि बुजुर्ग इस उम्र में अकेलापन महसूस करते हैं, ऐसे में उनके साथ समय बिताना चाहिए। कार्यक्रम में पौधारोपण कर बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए गीत-भजन प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर अध्यक्ष विद्या महतोलिया, उपाध्यक्ष तनुजा पांडे, संरक्षक पीसी पंत, संयुक्त सचिव शशि जोशी, उपसचिव अंजू पांडे, सह मीडिया प्रभारी रमा पांडे, जनसंपर्क अधिकारी पुनीता पांडे, पदाधिकारी पूर्णिमा पांडे समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...