नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- करीब दस माह की मशक्कत के बाद कांग्रेस ने हरियाणा में नया प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल का नेता नियुक्त कर दिया है। पार्टी ने राव नरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधायक दल का नेता नियुक्त करने का ऐलान किया है। हरियाणा में कांग्रेस ने लंबे वक्त के बाद ओबीसी को अपना चेहरा बनाया है। पार्टी अभी तक वहां दलित-जाट राजनीति करती रही है, पर लगातार तीन विधानसभा चुनाव में हार के बाद उसने अपनी रणनीति बदली है। नरेंद्र प्रदेश की राजनीति में चौधरी भजनलाल के बाद दूसरा ओबीसी चेहरा है। नरेंद्र को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपकर पार्टी ने दक्षिण हरियाणा और ओबीसी मतदाताओं का भरोसा जीतने की कोशिश की है। अहीरवाल बेल्ट माने जाने वाले दक्षिण हरियाणा में विधानसभा की 11 सीटें हैं। इन पर भाजपा का ...