गुड़गांव, जून 21 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को गुरुग्राम में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने धनवापुर गांव में अजीत स्टेडियम और एक महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। साउथ सिटी-एक में 18 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इन आयोजनों के दौरान मंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों और निवासियों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने पॉलिथीन मुक्त गुरुग्राम और वृक्षारोपण अभियान में जनभागीदारी का आह्वान किया। धनवापुर में स्टेडियम और सड़क का शिलान्यास, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं धनवापुर गांव में प्रस्तावित अजीत स्टेडियम का शिलान्यास करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि यह ग्रामीण युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने और क्षेत्र में खेल...