गुड़गांव, जनवरी 29 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। ओल्ड दिल्ली रोड के समीप राव गजराज सिंह मार्ग पर सीवर लाइन धसने की आशंका है। एचएसआईआईडीसी ने आशंका जताते हुए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) से आग्रह किया है कि दोबारा सीवर लाइन डालने की मंजूरी प्रदान की जाए। यदि यह सीवर लाइन धंसती है तो उद्योग विहार के फेज-चार और फेज-पांच की सड़कों पर गंदा पानी बहने लगेगा। एचएसआईआईडीसी के अतिरिक्त महाप्रबंधक ने जीएमडीए के मुख्य अभियंता को इस सिलसिले में पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि उद्योग विहार फेज-एक से लेकर पांच तक को एचएसआईआईडीसी ने विकसित किया था। साल 1985 से लेकर 1990 के बीच में पानी, सीवर की पाइप लाइन डाली गई थी। राव गजराज सिंह मार्ग पर सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है। यह कभी भी धस सकती है। नई सीवर लाइन डालने के लिए 2.63 करोड़ रुपये क...