पूर्णिया, जुलाई 15 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र, पूर्णिया में आज दिनांक 14 जुलाई 2025 को ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव रावे कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की अंतिम परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में भोला पासवान कृषि महाविद्यालय से कुल 10 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने कार्यों की प्रस्तुति दी, जिसके पश्चात मौखिक परीक्षा भी ली गई। इस पांच माह की अवधि में विद्यार्थियों को कृषि विज्ञान केंद्र से जोड़ते हुए कई महत्वपूर्ण गतिविधियों से जोड़ा गया। इसमें पौधा स्वच्छता, प्रसार सेवाएं, कृषि उद्योग से जुड़ाव आदि प्रमुख रहे। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा विद्यार्थियों को फसल उत्पादन, पौध रोग प्रबंधन, कृषि अभियंत्रण, मृदा परीक्षण जैसे विषयों पर प्रायोगिक ज्ञान दिया गया। ...