प्रयागराज, अक्टूबर 31 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रोडवेज के संविदा बस चालक रावेंद्र पासी की हत्या के एक और आरोपी फैसल को पुलिस ने गुरुवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। ससुर खदेरी नदी की पुलिया के समीप मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल फैसल उर्फ काले निवासी मरियाडीह को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सात नामजद आरोपियों के अलावा पुलिस की विवेचना में फैसल का नाम सामने आया था। मुंडेरा चुंगी स्थित पेट्रोल पंप पर रोडवेज संविदाकर्मी रावेंद्र पासी की 21 अक्तूबर को विवाद के बाद ईंट पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में सात नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस इस मामले में चार आरोपियों , अली, कामरान, इरफान अहमद और मोहम्मद हुसैन को गिरफ्तार कर चुकी है। सीसीटीवी फुटेज में अली के साथ मरियाडीह का फैसल उर्फ काले...