पिथौरागढ़, जनवरी 9 -- पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से लगे बिषाड़ क्षेत्र के रावल गांव में गुलदार का आतंक छाया हुआ है। सरंपच कोमल रावल ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता बढ़ गई है। शाम होते ही गुलदार आबादी के करीब पहुंच रहा है।‌बताया कि बीती रात गुलदार ने होशियार सिंह रावल की गोशाला में घुस कर उनकी चार बकरियां मार डाली। इससे लोगों में दहशत बनी हुई है। कोमल ने कहा कि पशुपालन ही होशियार का आजीविका का मुख्य स्रोत है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...