बिजनौर, जुलाई 9 -- पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते जिले की नदियों पर असर दिखने लगा है। मालन सहित अन्य नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। मालन में उफान के चलते रावली-शहजादपुर मार्ग पर बने रपटे पर पानी आ गया है। तेज बहाव के बीच ग्रामीण रोजमर्रा की जरूरतों के लिए जान जोखिम में डालकर रपटे को पार करने को मजबूर हैं। मंगलवार की सुबह रावली रपटे पर मालन नदी के रपटे पर पानी का बहाव तेज था कि उसमें गिरने पर अनहोनी हो सकती है। इसके बावजूद लोग बाइक, पैदल या साइकिल से रपटे को पार करते नजर आए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रपटे पर करीब एक फिट पानी चल रहा है। जिसका बहाव तेज है। ग्रामीण का कहना है कि हर साल बरसात में मालन के उफान पर यही हालत होती है। न तो पुल बना और न ही वैकल्पिक व्यवस्था। बच्चों को स्कूल भेजना मुश्किल हो जाता है, लेकिन प्रशास...