नई दिल्ली, मई 11 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारतीय सेना ने साहस, संयम और शौर्य का परिचय देते हुए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर करारा जवाब दिया है। सेना की कार्रवाई सीमा से सटे ठिकानों तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसकी धमक पाकिस्तानी सेना के हेडक्वार्टर रावलपिंडी तक सुनाई दी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एवं टेस्टिंग फैसिलिटी का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करते हुए यह बात कही। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र करते हुए कहा, हमने दिखा दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत जब भी कोई कार्रवाई करेगा तो आतंकवादियों और उनके आकाओं के लिए सरहद पार की जमीन भी सुरक्षित नहीं रहेगी। इच्छाशक्ति का प्रतीक बना ऑपरेशन राजनाथ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की राजनीतिक, सामाजिक और सामर...