कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर, संवाददाता। एक तरफ जहां इकलौते बेटे की पीट-पीटकर हत्या का गम परिजनों का बेेहाल करे थे, वहीं रविवार को पोस्टमार्टम हाउस में बदहवास परिजनों को करीब चार घंटे इंतजार करना पड़ा। पंचनामा कागज देरी से आने पर डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच करीब चार बजे शव का पोस्टमार्टम किया गया।रावतपुर गोपाला टॉवर में रहने वाले राज बहादुर का इकलौता बेटा लकी शनिवार देर रात दोस्त के साथ घर जा रहा था। तभी एक दर्जन दबंगों ने लकी को घेरकर लाठी-डंडों से पीट मौत के घाट उतार दिया। रविवार सुबह करीब 11:30 बजे उसका शव पाेस्टमार्टम आया था, लेकिन पंचनामा कागज न आने पर अपराह्न 3:30 बजे लकी के शव पोस्टमार्टम नहीं हो सका। कागज आने के बाद करीब 4 बजे पाेस्टमार्टम किया गया। इस दौरान रोते-बिलखते परिजनों ने बेटे के गम में जैसे-तैसे समय काटा। यहां...