कानपुर, मई 2 -- कानपुर। मेट्रो के कॉरिडोर-2 (सीएसए से बर्रा-8) के करीब 4.10 किमी लंबे रावतपुर से डबल पुलिया अंडरग्राउंड सेक्शन की डाउनलाइन का काम शुरू हो गया। शुक्रवार को रावतपुर में गोमती टनल बोरिंग मशीन को डबल पुलिया तक सुरंग बनाने के लिए लॉंच किया गया। यह टीबीएम डाउनलाइन पर पहले रावतपुर से काकादेव स्टेशन तक और फिर काकादेव से डबल पुलिया स्टेशन तक टनल का निर्माण करेगी। इसकी अप लाइन पर पार्वती टीबीएम से सुरंग बनाई जा रही है। गोमती टीबीएम को रावतपुर में लॉन्च करने से कुछ दिनों पहले से इसके सभी हिस्सों को 15 मीटर गहरे लॉन्चिंग शाफ्ट में जमीन के नीचे उतारने की प्रक्रिया चल रही थी। इस मशीन के सभी हिस्सों को कंपनीबाग चौराहा के निकट स्थित रिट्रीवाल शाफ्ट से निकालकर रावतपुर स्थित लॉन्चिंग शाफ्ट में लोअर किया गया, जिसके बाद इसके सभी घटकों के असें...