कानपुर, फरवरी 17 -- कल्याणपुर संवाददाता। रावतपुर में युवती से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पड़ोसियों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। यूनाइटेड नगर निवासी युवती के मुताबिक इलाके में रहने वाला आकाश तिवारी फोन पर उससे अश्लील बातें करता था। आते-जाते रास्ते में उसे रोक कर अश्लील फब्तियां भी कसता था। आरोप है कि 14 फरवरी को आकाश युवती के घर के बाहर खड़ा होकर अश्लील इशारे करने लगा। युवती के विरोध करने पर पड़ोसियों ने आकाश को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...