जौनपुर, अक्टूबर 5 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। श्री दया नारायण लीला समिति कबूलपुर के मंच पर शुक्रवार की रात अशोक वाटिका को उजाड़ने, रावण और हनुमान संवाद तथा लंका दहन की लीला हुई। रावण-हनुमान संवाद सुन दर्शक रोमांचित हो उठे। माता सीता की तलाश करते जब हनुमान जी अशोक वाटिका में पहुंचते हैं और वहां सीता को वैठे देखकर दुखी हो जाते हैं। यह दृश्य देखकर लीला देख रही महिलाएं द्रवित हो उठती हैं। लीला के दौरान हनुमान जी अशोक वाटिका को उजाड़ते हैं। यह दृश्य देख दर्शक भाव विह्वल होकर श्रीराम और हनुमान जी का जयकारा लगाने लगे। लंका दहन का दृश्य देख दर्शक गदगद हो उठे। राम की भूमिका दीपक चौहान, लक्ष्मण संजय यादव, हनुमान अशोक गुप्ता, सीता छोटू बेनवंसी, रावण राम आसरे मिश्रा, सुग्रीव अजय बेनवंसी, मेघनाद ज्ञानेश श्रीवास्तव, अक्षय कुमार आंनद विश्वकर्मा, नल लड...