कन्नौज, दिसम्बर 4 -- तिर्वा, संवाददाता। कस्बे में पंचमुखी सन्मार्ग द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव के आठवें दिन रावण वध की लीला का मंचन किया गया। रावण का वध होते ही जय श्री राम का उद्घोष से पण्डाल गुंजायमान हो गया। इससे पहले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर के श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण व माता सीता की आरती उतारी। मां अन्नपूर्णा परिसर में रामलीला महोत्सव का आयोजन धूमधाम के साथ किया जा रहा है। लीला के अष्टम दिवस पर बाहरी जनपदों से आए कलाकारों ने रावण वध की लीला का मंचन किया। इससे पहले लक्ष्मण-मेघनाथ संवाद का भी दर्शकों ने आनन्द लिया। मंचन के दौरान लीला में दिखाया गया कि रावण के छोटे भाई विभीषण के बताने पर भगवान श्रीराम ने रावण पर बाण से प्रहार कर उसको मृत्युलोक पहुंचा दिया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष मोनू दुबे, उपाध...