बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- रावण वध वाले स्थानों पर भीड़ तंत्र को नियंत्रित करने का करें पूरा उपाय पूजा-पंडालों के पास भी सुरक्षा के हों सभी इंतजाम स्थानीय अधिकारी सभी गतिविधियों पर रखें पैनी नजर इस बीच चुनाव की भी करते रहें तैयारी समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए कई आदेश फोटो : बिहार डीएम : शहर के हरदेव भवन में सोमवार को तकनीकी-गैर तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक करते जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला में दुर्गापूजा को लेकर सारी तैयारी हो चुकी है। कलश स्थापना के साथ ही पूजा पंडाल व आगे के कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं। खासकर रावण वध वाले स्थानों पर भीड़ तंत्र को नियंत्रित करने का हर हाल में पूरा उपाय रखें। साथ ही, पूजा-पंडालों के पास भी सुरक्षा के सभी इंतजाम करवाएं। स्थानीय अधिकारी सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। इस ब...