पीलीभीत, नवम्बर 5 -- कस्बा में चल रहे श्री रामलीला मेला का रावण वध के समापन हो गया। अंतिम मेला में काफी संख्या में लोग पहुंचे। सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात रहा। लीला का मंचन देखने के लिए भी काफी भीड देखी गई। कस्बा में चल रहे श्रीरामलीला मेला में मंगलवार को रावण वध लीला का मंचन किया गया। मंचन को देखने के लिए काफी संख्या में लोग मेला में पहुंचे। लीला में श्री राम और रावण के बीच भयंकर युद्व हुआ। अंत में श्री राम के बाण से रावण का वध हुआ। वध होते ही पूा पंडाल श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद रावण के पुतले को आग के हवाले कर दिया गया। रामलीला में स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रामलीला के अंतिम दिन रावण वध और श्रीराम राज्याभिषेक का मंचन किया गया। इस अवसर पर रामलीला मंचन करने वाले पात्रों का विशेष सम्मान किया गया। का...