फतेहपुर, नवम्बर 6 -- विजयीपुर। कस्बा में चल रही आठ दिवसीय रामलीला के छठवें दिन बुधवार रात रावण वध की लीला हुई। जहां रावण वध के बाद दर्शकों ने जय श्रीराम जयकारे लगाए तो वहीं दर्जनों अद्भुत झांकियां निकाली गईं। जिसे देखने के लिए लोगों की खासी भीड़ जुटी। रावण वध के बाद, घायल का अद्भुत प्रदर्शन व भनेठी का प्रदर्शन हुआ। उसके बाद सुंदर चौकियों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें सरस्वती माता, खाटू श्याम, ओम पर तीन देवियों की चौकी, हनुमान जी के हाथ में राम लक्ष्मण की चौकी, रावण के हाथ में सीता जी की चौकी, बुलडोजर बाबा की चौकी समेत लगभग दो दर्जन चौकियां शामिल रहीं। जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित नजर आए। बाद में डीजे कंप्टीशन भी हुआ। इस मौके पर उमेश तोमर, जनार्दन दीक्षित, रोहित तोमर, धर्मेंद्र सिंह, पिंटू सिंह, रोहित गोस्वामी, रवींद्र नाथ शुक्ला, बचोल द्विवेद...