अयोध्या, नवम्बर 4 -- रौजागांव, संवाददाता। रुदौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा सरैंठा में चल रही ऐतिहासिक रामलीला का मेले के साथ समापन हो गया। समापन पर भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। रामलीला मंचन के तहत मेघनाथ वध, नारांतक वध, तरुणीसेन वध, अहिरावण वध तथा रावण वध व अन्य प्रमुख लीलाओं का मंचन किया गया। कलाकारों के प्रभावशाली अभिनय और संवादों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रीराम द्वारा रावण के वध के दौरान पंडाल जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। मुख्य अतिथि शिव प्रसाद तिवारी ने प्रभु श्रीराम के आदर्शों को जीवन में उतारने पर जोर दिया। मेले में बच्चों के झूले, मिठाई की दुकानें, खिलौने और धार्मिक वस्तुओं की बिक्री हुई। कार्यक्रम के दौरान लकी ड्रा में कुल 51 प्रतिभागियों को इनाम दिए गए। इनाम के रूप में साइकिल, कूलर, एलईडी टीवी, डिनर सेट ...