बलिया, अक्टूबर 7 -- बलिया, संवाददाता। शहर के टाउन डिग्री कालेज मैदान में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के संकल्प से चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम कथा का मंगलवार को भव्य समापन हुआ। अंतिम दिन अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक प्रेमभूषण महाराज ने सीता हरण, सभी राक्षसों सहित रावण वध तथा प्रभु श्रीराम के अयोध्या आगमन का प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को विभोर कर दिया। सुबह 10 बजे से शुरू हुए प्रवचन में संगीतमय कथा से भाव रस घोल दिया। महाराज ने कहा कि नौ दिनों तक चले कथा में घनघोर बारिश के बाद भी श्रद्धालुओं की इतनी संख्या प्रभु श्रीराम की कृपा से ही संभव हो सका है। बताया कि मनुष्य को सदैव भगवान की शरण में रहना चाहिए तथा प्रभु ने जो भी कुछ भी दिया है, उसी में संतुष्ट रहकर प्रभु का बार-बार धन्यवाद ज्ञापित करना चाहिए। कहा श्रीराम कथा का श्रवण उन्हीं के भाग्य...