रुद्रपुर, सितम्बर 28 -- रुद्रपुर। नगर की ऐतिहासिक मुख्य रामलीला में शनिवार की रात दर्शकों ने सीता हरण, जटायु संवाद और शबरी मिलन जैसे प्रसंगों को जीवंत रूप में देखा। मंच पर पात्रों ने ऐसा अभिनय किया कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर के प्रमुख व्यापारी व उद्योगपति मनोज राजदेव ने परिवार सहित दीप प्रज्ज्वलित कर किया। रामलीला कमेटी ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं स्मृति चिह्न भेंट किए। लीला की शुरुआत पंचवटी प्रसंग से हुई। पहले दृश्य में राम, सीता और लक्ष्मण सुखपूर्वक वनवास बिता रहे होते हैं। तभी रावण के कहने पर मारीच स्वर्ण मृग का रूप धारण कर वहां पहुंचता है। सीता के आग्रह पर राम मृग के पीछे जाते हैं और लक्ष्मण सीता को लक्ष्मण रेखा खींचकर सुरक्षा का भरोसा देकर...