अमरोहा, सितम्बर 20 -- नौगावां सादात, संवाददाता। क्षेत्र के गांव बीबड़ा कलां में 12 दिन पूर्व रामलीला के बाहर हुई मारपीट में घायल युवक आकाश की मौत ने गांव का माहौल बदल दिया है। इसके चलते शुक्रवार को रावण दहन भी नहीं किया गया। पंचायत में लिए गए निर्णय के मुताबिक अब 21 सितंबर को भरत मिलाप का मंचन कराकर रामलीला का समापन करा दिया जाएगा। वहीं, पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इसके चलते परिजनों में रोष बना है। 12 सितंबर की रात गांव निवासी सोमपाल का 23 वर्षीय बेटा आकाश गांव में चल रही रामलीला देखने गया था। इस दौरान वह गांव में रहने वाले अपने दोस्त ज्वाला, अवनीश व नितिन के साथ बाहर एक ठेले पर पकौड़ी खाने गया था। जहां बाइक सवार तीन युवकों ने मामूली कहासुनी के दौरान मिलकर इन चारों पर हमला कर दिया था। बेरहमी से की गई पिटाई में आकाश अ...