अलीगढ़, सितम्बर 29 -- दशहरा की तैयारियों को लेकर नगर निगम तैयारियों में जुटा मेयर, नगर आयुक्त व रामलीला कमेटी ने नुमाइश मैदान को देखा अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता दशहरे पर रावण दहन को लेकर रविवार को मेयर प्रशांत सिंघल, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने नुमाइश मैदान का निरीक्षण किया। दशहरे को लेकर की जाने वाली तैयारियों को परखा। रामलीला कमेटी को बेहतर व्यवस्था का भरोसा दिया गया। 250 स्ट्रीट लाइट से रोशन नुमाइश मैदान रोशन होगा और आने जाने वालों को परेशानी नहीं होगी। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि दशहरे को लेकर नगर निगम तैयारी कर रहा है। नुमाइश मैदान की व्यवस्था बेतर की जाएगी। नुमाइश मैदान व काली की शोभायात्रा की व्यवस्थाओं के लिए 04 सेक्टर प्रभारी-1 वरिष्ठ नोडल अधिकारी की तैनाती की है। 25 अधिकारी व 750 सफाई कर्मचारियों की 60 टीम शोभायात...