मेरठ, अक्टूबर 4 -- विजयादशमी पर रावण दहन के बाद रामलीला स्थलों पर कीचड़ और कूड़े का ढेर लग गया है। दिल्ली रोड स्थित रामलीला ग्राउंड में दूसरे दिन भी कीचड़ पसरा रहा। वहीं, सूरजकुंड, जेलचुंगी, भैंसाली ग्राउंड में रावण दहन के बाद कूड़े का ढेर लगा है। हालांकि दावा है कि एक-दो दिनों में मैदान को साफ कर दिया जाएगा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमर सिंह का कहना है कि मैदानों की सफाई का काम शनिवार को प्रारंभ करा दिया जाएगा। आमतौर पर त्योहार के अगले दिन सफाई कर्मचारियों की छुट्टी रहती है। इस कारण दशहरे के अगले दिन शुक्रवार को शहर में सफाई व्यवस्था प्रभावित रही। बारिश के कारण शुक्रवार को भी रामलीला मैदान में कीचड़ रहा। गुरुवार को भी जलभराव के बीच रावण दहन का कार्यक्रम हुआ। इसी तरह सूरजकुंड पार्क में भी रावण दहन के बाद शुक्रवार को कूड़े का ढेर लगा रहा।...