हाथरस, अक्टूबर 4 -- रावण दहन के दौरान रूट डायवर्ट ने रोडवेज को लाखों का नुकसान रावण दहन के दौरान रूट डायवर्ट ने रोडवेज को लाखों का नुकसान आगरा अलीगढ जाने वाली बसों का बाइपास से हुआ संचालन, बसों में यात्रियों का रहा अभाव हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। गुरुवार को रावण दहन के दौरान आगरा अलीगढ मार्ग पर रूट डायवर्ट रहा। इस कारण रोडवेज का लाखों रुपये का नुकसान हुआ। बाइपास से बसों के संचालन के चलते बसों में यात्रियों का अभाव रहा। वहीं आगरा अलीगढ की दूरी तय करने वाले यात्रियों को मुशिकलों का सामना करना पड़ा। अब डिपो के अधिकारी इस घाटे से उबरने के लिए अब दिवाली से पहले दिल्ली सहित लंबे रूटों पर बसों के संचालन की कार्य योजना तैयार करने में जुटे हैं। हाथरस डिपो में वर्तमान में 91 बसें हैं। ये बसें लोकल व लंबे रूटों पर संचालित होती है। सुबह से देापहर तक मा...