फरीदाबाद, सितम्बर 30 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस ने रावण और उसके कुनबे के पुतलों का दहन के लिए दशहरा मैदानों में होने वाले आयोजनों की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारी कर ली है। पुलिस सभी दशहरा मैदानों के पास ट्रैफिक को डायवर्ट करेगी। इसके साथ ही एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। शहर में विजयदशमी का त्योहार बड़े हर्षोउल्लास से मनाया जाता है। शहर के एनआईटी दशहरा मैदान में सबसे बड़ा आयोजन किया जाता है। यहां पर हजारों की संख्या में लोग रावण और उसके कुनबे के पुतलों के दहन के लिए पहुंचते हैं। इसे देखते हुए यहां भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाती है। दशहरा मैदान में पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ-साथ यहां से ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाता है। मेट्रो मोड़ रोड का ट्रैफिक बंद कर यहां से एनआईटी-तीन की ओर ट्रैफिक डायवर्ट...