अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अतरौली, संवाददाता। नगर में जल निगम की ओर से लगवाये जा नलकूप लगने से पहले ही विवादों में आ रहे हैं। सबसे पहले मढ़ौली में पालिका की ओर से सुझाई गई जमीन पर जैसे ही नलकूप लगना शुरू हुआ, ग्रामीणों के तीखे विरोध के बाद कार्य रूकवा दिया। बताया जाता है कि यहां पर एक ग्रामीण ने जमीन का बैनामा करा लिया है। विवाद के चलते यहां का कार्य बंद हो गया। अब जल निगम की ओर से नगर के मोहल्ला नगाइचपाड़ा स्थित रावण दहन स्थल पर नलकूप की निर्माण कराया जा रहा था। रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने जब जमीन पर देखा तो पालिका के अधिकारी नलकूप लगवा रहे थे। मंगलवार को रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने तीखा विरोध किया और ईओ अमिता वरूण को अवगत कराया तो उन्होंने निर्माण कार्य रूकवा दिया। साथ ही भरोसा दिया है कि पांच दिन में जमीन को समतल करा दिया जायेगा। ...