रांची, सितम्बर 20 -- रांची। पंजाबी-हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी, मोरहाबादी तथा श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति अरगोड़ा के लोगों ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दो अक्तूबर को मोरहाबादी व अरगोड़ा में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में परिवार के साथ शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया। इसके लिए सीएम ने प्रतिनिधिमंडल का आभार व्यक्त जताया। उन्होंने आयोजकों को उत्सव की सफलता की शुभकामनाएं दीं। मौके पर सुधीर उग्गल, राजेश खन्ना, राजेश मेहरा, रणदीप आनंद, पंकज साहू, नरेंद्र प्रसाद साहू, पंचानंद कुमार, कंचन साहू, रवि साहू मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...