मुंगेर, अक्टूबर 4 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। अखंड भारत के सनातन धर्म में नवरात्र के दिनों में मनाया जाने वाला प्रमुख त्योहारों में से एक विजयादशमी है गुरुवार को रिमझिम फुहारों के बीच धूमधाम से मनाया गया। पोलो मैदान में श्री रामलीला मैदान दुर्गा स्थान ट्रस्ट की ओर से रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रावण दहन एवं आतिशबाजी देखने पोलो मैदान हजारों की भीड़ रही। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी निखिल धनराज ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान के प्रतीकात्मक स्वरूप की पूजा-अर्चना और आरती से की। इसके बाद अग्नि बाण की ज्वाला प्रज्ज्वलित कर रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतलों को आग के हवाले किया। इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, विधायक प्रणव यादव, एसपी सैयद इमरान मसूद, एडीएम मनोज कुमार, एसडीएम अभिषेक कुमार, अशोक सितारिया, कृष्ण कुमार अग...