बहराइच, अक्टूबर 3 -- रिसिया। कस्बे में दशहरा धूमधाम से मना। राम रावण युद्ध में विभीषण के बताए जाने पर कि रावण की नाभि में अमृत है। राम ने अग्नि बाण से रावण की नाभि को बेधते ही रावण शोले से घिर कर जल उठा। पुराने थाने के भवन में राम लीला समिति के नए भवन परिसर में दस दिनों से राम लीला का मंचन हो रहा हैं। वृंदा वन मथुरा की विपिन बिहारी रास मंडली विजय दशमी पर राम रावण युद्ध का बड़े ही मोहक अंदाज में प्रस्तुति दिया। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि संजम जायसवाल , रामू लाल, मदन गोपाल यज्ञसैनी, राम गोपाल, डा. राजू निगम, अजितंजय भारतीय, बाबा दीन, मनीष गुप्ता सहित मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...