सीतापुर, अक्टूबर 1 -- सीतापुर, संवाददाता। विजय दशमी का पर्व दो अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस मौके पर जिले के तमाम रामलीला के मैदानों सहित तमाम घरों में भी रावण दहन भी किया जाएगा। इसके साथ ही रावण का अहं भी जलकर भस्म हो जाएगा। कई स्थानों पर रावण के साथ ही मेघनाद और कुंभकर्ण के भी पुतलों को जलाया जाएगा। इसको लेकर बुधवार को रावण के पुतलों के निर्माण को अंतिम रूप दिया गया। शहर के विजय लक्ष्मी नगर, आर्यनगर, तरीनपुर, होली नगर, घूरामऊ बंगला आदि मोहल्ले के बच्चों ने भी रावण दहन की तैयारियां कर ली हैं। इन बच्चों ने पुराने अखबार, रंगीन कागज, बांस की तीलियों और आतिशबाजी से रावण के पुतलों का निर्माण किया है। शहर के तरीनपुर मोहल्ले में होने वाला रामलीला दशहरा मेला 136 वर्ष पुराना है। यहां पर इस बार 42 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया जा रहा है। इस पुतले की ख...