रांची, सितम्बर 29 -- रांची, संवाददाता। रांची के मोरहाबादी मैदान में दो अक्तूबर को दशहरा पर रावण दहन होगा। मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में इस बार 70 फुट ऊंचे रावण, 65 फुट के कुंभकर्ण और 60 फुट के मेघनाथ के पुतले जलाए जाएंगे। 30 गुना 30 फुट की सोने की लंका बनाई गई है, जो आयोजन का विशेष आकर्षण होगी। रावण दहन कार्यक्रम की जानकारी पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष सुधीर उग्गल ने सोमवार को कडरू में पंजाबी भवन में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष रावण के पुतले का दहन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। कुंभकर्ण का केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ और मेघनाथ के पुतले का दहन विधायक सीपी सिंह करेंगे। समारोह पंजाबी हिंदू बिरादरी की दशहरा कमेटी की ओर से होगी। श्रीराम-रावण युद्ध की जीवंत झांकी और आतिशबाजी संगठन के अध्यक्ष न...