मुजफ्फर नगर, सितम्बर 29 -- कस्बे की मोहल्ला मिश्रान स्थित प्राचीन रामलीला में स्थानीय कलाकारों के द्वारा रामलीला का 125वां मंचन किया जा रहा है। रामलीला में रविवार की रात को राम सेतु की स्थापना व अंगद रावण संवाद की लीला का मंचन हुआ। रविवार को कस्बे की प्राचीन रामलीला में मंचन के दौरान दिखाया गया कि श्रीराम द्वारा समुद्र तट पर भगवान शंकर की स्थापना और नल-नील के सहयोग से समुद्र पर पत्थरों का सेतु निर्माण का दृश्य प्रस्तुत किया गया। सेतु बनाकर जब वानर सेना लंका पहुंचती है, तो वीर अंगद को रावण के दरबार में दूत बनाकर भेजा जाता है। वहां रावण से अंगद का तेजस्वी संवाद हुआ। अंगद अपना पैर जमीन पर जमा देते हैं, जिसे रावण के शक्तिशाली योद्धा भी हिला नहीं पाते। रावण के हाथ आगे बढ़ाते ही अंगद कहते हैं यदि चरण पकड़ने हैं तो प्रभु श्रीराम के पकड़ों और लौट...