देवरिया, नवम्बर 10 -- भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जिगिना मिश्र में चल रहे रामलीला में शनिवार की रात अंगद रावण संवाद का मंचन किया गया। गांव के ही कलाकारों की ओर से इस रामलीला का मंचन किया जा रहा है। पुल निर्माण के बाद श्रीराम रावण को अंतिम अवसर देते हुए अंगद को शान्ति प्रस्ताव के साथ लंका भेजते हैं। जहां रावण के अहंकार के कारण शान्ति वार्ता पूरी तरह विफल हो जाती है। रामलीला की शुरुआत रामायण की आरती से की गयी। जिगिना मिश्र गांव स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर प्रांगण में चल रही रामलीला में शनिवार की रात अंगद-रावण संवाद का मंचन बड़े ही शानदार तरीके से किया गया। यह प्रसंग तब का है जब पुल निर्माण के बाद श्रीराम की सेना समुद्र के किनारे पहुंचती है। युद्ध से पहले श्रीराम शांति का संदेश देने के लिए अंगद को लंका भेजते हैं। वहां रावण और अंगद के ब...