फरीदाबाद, अक्टूबर 2 -- फरीदाबाद। जिले की रामलीला कमेटियों में जहां बुधवार रात कुंभकरण मेघनाद के वध का प्रसंग प्रस्तुत किया गया। वहीं, गुरुवार को विजयदशमी वाली शाम कमेटियों के मंच पर दशानन रावण का वध हो गया। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम राम और उनकी सेना ने रावण की सेना पर विजय हासिल की और एक के बाद एक सभी राक्षसों का अंत कर दिया।भगवान राम के हाथों रावण का वध होते देख दर्शक रोमांचित होकर अपनी सीटों से खड़े होकर जय श्रीराम का जयघोष करने लगे। वहीं जागृति रामलीला के मंच पर भगवान राम का राज्याभिषेक किया गया। इसमें रावण वध बुधवार को ही हो गया था। इसके अलावा सेक्टर-12 स्थित मैदान में चल रही श्रद्धा रामलीला में रावण वध के बाद भरत मिलाप हुआ। राम की भूमिका निभा रहे कुणाल चावला और रावण भूमिका कर रहे श्रवण चावला के बीच भयंकर युद...