वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 18 -- प्रयागराज में शिवकुटी इलाके में ओल्ड कैंट स्कूल के समीप बुधवार देर रात सड़क हादसे में तीन लड़कों की मौत हो गई जबकि चौथा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एसआरएन अस्पताल भर्ती कराया गया है। चारों लड़के कटरा में रावण की शोभायात्रा देखने एक ही बाइक से तेलियरगंज जा रहे थे। घटना की जानकारी होते मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। तेलियरगंज के 16वर्षीय शनि गौतम पुत्र संजय, 17 वर्षीय गोलू पुत्र सुदामा, 18 वर्षीय आदर्श पुत्र स्वर्गीय अनिल कुमार और 24 वर्षीय आशुतोष पुत्र तुलसीराम बुधवार रात एक ही बाइक से कटरा में रावण की शोभायात्रा देखने जा रहे थे। चारों लड़के एक ही बाइक पर सवार थे और आशुतोष गाड़ी चला रहा था। रास्ते में ओल्ड कैंट स्कूल के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से टकरा गई। यह भी पढ़ें-...