हापुड़, अक्टूबर 1 -- हापुड़। श्री रामलीला समिति (रजि.) हापुड़ के तत्वावधान में दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव के मंचन में मंगलवार को हनुमान द्वारा अशोक वाटिका को खुर्द बुर्द करने और लंका में आग लगाने का मंचन किया गया। बंदर और भालुओं की सेना जानकी जी की खोज में गई। गिद्ध पक्षी द्वारा बताया जाता है कि मां जानकी जी समुद्र के मध्य त्रिकूट पर्वत पर लंका दुर्ग में अशोक वाटिका में बैठी रो रहीं है, जिसे सुन सभी बंदर समुद्र पार की योजना बनाते है। सब अपने बल को बताते है व अंत में जामवंत जी हनुमान जी को उनका बल याद दिलाते है। हनुमान जी मैनाक पर्वत, सुरसा आदि से परीक्षा में सफल होकर दुष्टा सिंहिका का वध कर लंका में प्रवेश करते है और माता जानकी जी की समाचार सुधी लेने लंका जाते है। हनुमान जी अशोक वाटिका के सारे वृक्षों को ...