फरीदाबाद, सितम्बर 24 -- फरीदाबाद। श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी की ओर से सेक्टर-12 हुडा मैदान में मंगलवार से रामलीला का मंचन बड़े ही धूमधाम से शुरू हुआ। वहीं एनआईटी एक स्थित मार्केट में विजय रामलीला कमेटी के मंच पर राम के राजा बनने की बात सुनकर रानी कैकेयी कोप भवन जा बैठी और राजा दशरथ को वचन की याद दिलाती हुए राम को वनवास मांगती हैं। इसके अलावा एनआईटी पांच एम-ब्लॉक की श्री धार्मिक लीला कमेटी और श्री अजरौंदा रामलीला मंडल के मंच पर सीता स्वयंवर का मंचन किया गया। रामलीला देखने वाले लोगों ने सीता स्वयंवर की जमकर प्रशंसा की। ----- श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी का मंचन कैलाश पर्वत के दृश्य से शुरू हुआ, जहां भगवान शिव (अंकित माखिजा) माता पार्वती (अंकिता अरोड़ा) संग विराजमान थे। इसी दौरान रावण (श्रवण चावला) पुष्पक विमान से गुजरता है और कैलाश पर्वत उठान...