बागपत, अक्टूबर 2 -- गुरुवार को नगर के दिगंबर जैन कॉलेज के सी फील्ड में लव-कुश रामलीला कमेटी के तत्वाधान में दशहरा मेला आयोजित किया गया। जहां अभिमानी रावण का पुतला 31 फीट ऊंचा लगाया गया। इस दौरान नगर में झांकी भी निकाली गई जो शहर के पंचमुखी मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होती हुई जैन कालेज के सी फील्ड पहुंची। जहां अभिमानी रावण का पुतला लगाया गया था। राम-लक्ष्मण का परिसर में प्रवेश होते ही दशानंद से भयंकर युद्ध प्रारंभ हुआ। लेकिन अंत में राम ने रावण पर अग्निबाण चलाया और विजय प्राप्त की। जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या दर्शकों की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डा.सत्यपाल सिंह, भाजपा नेता सुधीर मान ने पुतला दहन किया। जिससे रावण रूपी पुतला धूं धूं कर जलने लगा और परिसर में जय श्री राम के नारे गूंजने लगे। लव कुश रामलीला कमेटी के ...