प्रयागराज, जनवरी 27 -- महाकुम्भ नगर। मेला क्षेत्र के नेताजी सेवा संस्थान शिविर में सोमवार को युवा चेतना की ओर से प्रवचन आयोजित किया गया। इस मौके पर स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि सभी सनातनी को महाकुम्भ में डुबकी लगानी चाहिए। प्रभु राम ने समाज के निर्माण के लिए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई। रावण का संहार व्यक्ति का संहार नहीं बल्कि असत्य, अन्याय और अहंकार का संहार है। सनातन धर्म का आधार बहुत विस्तृत है। इस मौके पर आचार्य सत्य नारायण अवस्थी, संदीप पांडेय आपा, निखिल पांडेय, अभिषेक मिश्रा, शिवपाल यादव, पप्पू यादव, रवि प्रकाश मिश्रा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...