कौशाम्बी, नवम्बर 2 -- सेलरहा पश्चिम का दो दिवसीय मेला शनिवार को सकुशल सम्पन्न हुआ। मेले में आकर्षक रोशनी की सजावट व भक्ति कार्यक्रमों को देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान मेले में परंपरा, संस्कृति और आस्था का संगम देखने को मिला। मंचन में रावण का वध होते ही जय श्रीराम के जयकारों से मेला मैदान गूंज उठा। सिराथू विकास खंड के ग्राम सेलरहा पश्चिम का दो दिवसीय दशहरा मेला श्रद्धा, उल्लास और शांति के माहौल में संपन्न हुआ। मेले में लोगों को एक बार फिर भक्ति, मनोरंजन और लोक संस्कृति के रंग में रंग दिया। 30 अक्तूबर की बारिश के कारण रामलीला मंचन एक दिन के लिए टल गया था। इसके बावजूद ग्रामीणों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। मंचन की शुरुआत 31 अक्तूबर की रात से हुई, वहीं 31 अक्तूबर व एक नवम्बर को मेला पूरे चरम पर रहा। मेले में सुबह से ही भीड़ उमड़ने लगी ...