पटना, सितम्बर 29 -- श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट की ओर से रामलीला महोत्सव और रावण दहन की परंपरा चली आ रही है। इस साल गांधी मैदान में 2 अक्टूबर विजयादशमी के मौके पर शाम 5.45 बजे 80 फीट ऊंचे रावण का पुतला जलाया जाएगा। वहीं आतिशबाजी भी शानदार होगी। ये बातें सोमवार को श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। कहा कि आयोजन में प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। चेयरमैन कमल नोपानी ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में रावण की ऊंचाई 10 फीट ज्यादा है। इस वर्ष दशमी तिथि को आंधी, पानी की आशंका के मद्देनजर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों में 4 इंच लोहे की 20 पाइपें लगायी गई हैं। ताकि बारिश और आंधी के बावजूद रावण का पुतला गिर नहीं सके। रावण वध के पहले निकलने वाली शोभायात्रा इस वर्ष नागाबाबा ठाकुरबाड़ी से निकाली जाएगी। इसमें...