बिजनौर, सितम्बर 18 -- ग्राम शादीपुर में चल रही रामलीला में मंगलवार की रात्रि रावण अंगद संवाद तथा लक्ष्मण मूर्छा लीला का मंचन किया गया। इस दौरान कलाकारों ने जीवंत अभिनय किया। रामलीला मंचन में अंगद रामचंद्र जी के दूत बनकर लंका गए और रावण की सभा में अपना पैर मारकर युद्ध का ऐलान कर आए। इसके बाद लक्ष्मण और मेघनाद में युद्ध हुआ जिसमें शक्ति लगने से लक्ष्मण जी मूर्छित हो गए। मंचन में सोनू कश्यप ने राम,अखिलेश मौर्य ने लक्ष्मण, विकास शर्मा ने सीता, रवि शर्मा ने रावण, जितेंद्र सिंह ने हनुमान का चरित्र निभाया। रामलीला मंचन में वीर सिंह प्रधान, योगेंद्र सिंह, नीरज मोर्य, पंकज मौर्य, मुकेश कुमार, विपिन भुईयार, भोलेनाथ वर्मा आदेश शर्मा,नरेंद्र प्रजापत आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...